नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में पिछले लंबे समय से सेल्फी प्वाइंट के समीप स्कूली बच्चों को सड़क पार करने में मुश्किल हो रही है।.. उक्त सड़क मार्ग पर हर समय वाहन सरपट दौड़ते रहते हैं। स्कूली बच्चो को इन्हीं वाहनों के बीच से निकालना पड़ता है। शुक्र इस बात का है कि अभी तक इस सड़क मार्ग पर कोई भी दुर्घटना नहीं घटी हैं।.. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त स्थान पर अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। .. उक्त सड़क स्पीड ब्रेकर की अति आवश्यकता हैं।.. साथ ही यहां ज़ेबरा क्रॉसिंग की भी आवश्यकता है, जिससे बच्चे आराम से सड़क पार कर सके।..