नाहन: राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर आज नावणी पंचायत में आज पशुपालन विभाग द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डेरी फार्मिंग के बारे में उच्चतर स्तर पर अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही पशुओं के पोषण, स्वास्थ्य प्रजनन व विभागीय योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।.. इस मौके पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव त्यागी व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रेनू चौहान द्वारा पशुपालकों को इस बारे में जानकारी दी गई।.. इस शिविर में 50 के करीब पशुपालकों ने भाग लिया। इस शिविर में पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।