नाहन: NSUI हिमाचल प्रदेश द्वारा चलाया गया ‘संकल्प’ ( break the drug chain) कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 27 Nov 2024 को ज़िला शिक्षा एवम् शिक्षण संस्थान(DIET SIRMAUR) में युवाओं को नशे न करने की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतुल चौहान ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। इस दौरान डाइट के अध्यापक डॉ ईश्वर चंद राही द्वारा डाइट के प्रशिक्षकों को सलाह दी अगर जीवन को अच्छे ढंग से जीना है तो नशे को अपने जीवन में प्रवेश न करने दे।NSUI इस कार्यक्रम के माध्यम से हिमाचल की युवा पीढ़ी को नशे से बचाने का अपना भरपुर प्रयास कर रही है। इस कार्यक्रम में दर्जनों युवा साथियों द्वारा नशे के विरुद्ध शपथ ली गई तथा कसम खाई गई कि ना हम नशा करेंगे और ना ही किसी ओर को करने देंगे।