…..बेचढ़ का बाग में स्वच्छता अभियान रुका, खुले में शौच कर रहे यात्री..
… पुरुष यात्री कर लेते हैं कहीं भी शौच महिलाएं कहां जाएं..
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत महीपुर पंचायत के बेचढ़ का बाग बस स्टॉप पर सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण लोगों को खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ रहा है। पिछले कई दशकों से चली आ रही यह समस्या का निदान करने में कोई भी प्रधान सफल नहीं हो रहा है। ना ही किसी पंचायत प्रधान ने स्थान पर सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए कोई प्रयास किया है।… यहां पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि शौचालय के लिए कोई जमीन उपलब्ध जिस कारण शौचालय नहीं बन रहा है।.. यहां हैरानी की बात है कि लंबे दशकों से पंचायत प्रतिनिधि थोड़ी सी जमीन में शौचालय शौचालय के लिए उपलब्ध नहीं करवा सक रहे हैं। जिसके चलते आम आदमी खुले में शौच करने को परेशान है।…प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह पुरुष यात्री सड़क के किनारे खुले में शौच कर रहे हैं।.. यह पुरुष यति तो किसी तरह कर लेते हैं।लेकिन महिलाओं को काफी परेशानी आती है। इस गंभीर समस्या का निदान होना अति आवश्यक है। बस यात्रियों में संतोष देवी, गरिमा, सुखचैन, सौरव ठाकुर ने प्रदेश सरकार से यहां शौचालय की मांग की है।.. जिससे इस समस्या का निदान हो सके।…उधर सड़क के किनारे जहां पर कूड़ा संयंत्र बनाया गया है वहां पर शौचालय बनाया जा सकता है जिसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं हो सकती है।