…. 1 दिसंबर को चौगान मैदान में होंगे बास्केटबॉल के ट्रायल…
नाहन: 1 दिसंबर को ऐतिहासिक चौगान मैंदान में दोपहर 12:00 बास्केटबॉल के ट्रायल लिए जाएंगे। जिला सिरमौर बास्केटबॉल संघ के सह सचिव राकेश चौहान ने यह जानकारी देते बताया कि ट्रायल 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक कांगड़ा में होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्रायल के दौरान सिरमौर बास्केटबॉल संघ के प्रधान सुशील शर्मा, संघ के सह सचिव राकेश चौहान, बास्केटबॉल कोच अभय कंवर चयन समिति के सदस्य होंगे।