नाहन: सराहां क्रिकेट एकडेमी में आज 14 वर्ष से कम खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस चेन प्रक्रिया में जिला से 120 के करीब खिलाड़ियों ने भाग लिया था। यहां चयनित किए गए खिलाड़ियों में अंशुमान भारद्वाज, वेदांत, तनीश, इशांत शर्मा, मोरु नेगी, और अर्श गुप्ता, दिवाकर, ईशान,गुरनूर सिंह, हर्षित भट्ट मनवीर सिंह, सिमरन दीप, अक्षय शर्मा दिव्यांश ठाकुर वैभव, वंश पवार मयंक अजमत अंश,प्रियम जैन, हिमांक वर्मा, अजय, सूर्या, विनायक चौहान, आर्यवरत,भव्य धीमान, हर्षवर्धन, यश ठाकुर आर्यन शर्मा दिव्यांश भारद्वाज,जैनित का चयन किया गया।.. यहां चयनकर्ताओं में मोहन प्रकाश, आलोक कटोच, सतनाम सिंह मौजूद रहे।.. जिला क्रिकेट संघ के महासचिव राजेंद्र बब्बी चयनित हुए खिलाड़ियों का क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर 10 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चम्बा ग्राउंड नाहन में होगा।.. यह क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर क्रिकेट कोच मोहन शर्मा, आदित्य कटोच की अगवाई में होगा।