नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के अंतर्गत आमवाला के समीप आज एक हरियाणा रोडवेज की बस व हरियाणा नंबर की बाइक के बीच टक्कर हो गई जिसमें बाइक में सवार हरियाणा के एक व्यक्ति की टांग टूट गई जबकि उसकी बेटी को मामूली चोटे आई हैं। घायल व्यक्ति को नाहन मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर किया गया है।.. जानकारी के अनुसार हरियाणा नंबर की गाड़ी एचआर जीबी 8780 के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल नंबर एचआर ए डब्लू 1845 को टक्कर मार दी जिसमें बैठे सुभाष निवासी यमुनानगर हरियाणा की एक टांग टूट गई है।.. सुभाष को नाहन में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर किया गया है।.. बताया गया कि वह अपनी बेटी की किताबें लेकर घर जा रहा था। उधर पुलिस ने इस बाबत हरियाणा बस के ड्राइवर मोहम्मद शरीख के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने बाबत मामला दर्ज कर लिया है।