नाहन: पुलिस थाना माजरा टीम ने मिश्रवाला में एक घर में पति-पत्नी को नशे के कैप्सूल के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना पर व्यक्ति शोकत अली व उसकी पत्नी समीना निवासी मिश्रवाला, 1520 नशे के कैप्सूल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस ने शोकत अली तथा शमीना उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर ममले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए उक्त गिरफ्तार आरोपियों को आज दिनाँक 05-12-2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है, अन्वेषण के दौरान यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आरोपी इन नशीले पदार्थों को कहाँ से लेकर आया है और कौन-2 लोग इसके साथ शामिल हैं ।