नाहन: जनवादी महिला समिति ने आज बढ़ती महंगाई वा बेरोजगारी को लेकर प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।.. इस दौरान जनवादी महिला समिति ने बस स्टैंड में इस अभियान का आयोजन किया जिसमें महिला व आम आदमी बढ़ती महंगाई के खिलाफ अपने हस्ताक्षर कर विरोध जताया।.. जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने बताया कि बढ़ती महंगाई के कारण महिलाओं को घर चलना मुश्किल हो गया है।.. इसी तरह बेरोजगारी के चलते आम युवा घर पर बैठा है।… उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारे भाई भतीजा वादकर अपने चाहितो को ही लाभ दे रही है। बेरोजगार युवा महंगाई का कोई भी निपटारा नहीं हो रहा है।
इस मौके पर सेवती कमल, मंजू, कमलेश, गुड्डो, चंपा देवी आदि जनवादी समिति की पदाधिकारी मौजूद रही।