नाहन: गोरखनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन में आज गीता जयंती के अवसर पर श्रीमद् भागवत गीता के संपूर्ण 18 अध्याय का पारायण किया गया।.. संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संदीप शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ श्रीमद् भागवत गीता की वर्तमान उपादेयता पर व्याख्यान किया। डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि श्रीमद् भागवत गीता का ग्रंथ संस्कृत साहित्य का महत्वपूर्ण शाख है। प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को संस्कृत में महाविद्यालय में श्रीमद् भागवत गीता का पाठ किया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के 250 विद्यार्थी एवं समस्त प्रध्यापक उपस्थित रहे।