नाहन: 13 से 15 दिसंबर तक कांगड़ा जिले में चलने वाली पुरुष व महिला की बॉस्केटबाल प्रतियोगिता के लिए जिला सिरमौर की महिला व पुरुष टीम का चयन हो गया है। यहां पुरुष टीम में आयुष्मान, स्वास्तिक,शाहरुख, दिलीप, किशोर, ऋषभ, सर्वजीत सिंह, हेम सिंह, विनीत,आकर्षित, अमित को सेलेक्ट किया गया।.. उधर महिला टीम में मनीषा, सुमन,वंशिका, शिवानी, जसलीन, गुरलीन, प्रियंका, वंशिका, ईरम,मनिका, दीक्षा, तान्या को सेलेक्ट किया गया है। टीम के कोच अभय कंवर, बास्केटबॉल के सह सचिव व टीम मैनेजर राकेश चौहान है यह जानकारी दी है।