नाहन: औद्योगिक क्षेत्र का कालाआम के अंतर्गत आम वाला में पुलिस ने वीरवार मध्य रात्रि नाके में एक चंडीगढ़ नंबर की होंडा सिटी कार को अपने कब्जे में लिया है।.. जबकि गाड़ी में मौजूद चालक पुलिस को देखकर मौके से भाग गया। पुलिस ने इस गाड़ी के अंदर से शराब की खेप बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आमवाला में नाका लगाया था। ..इस दौरान काला आम की ओर से आ रही एक होंडा सिटी का कार का चालक पुलिस को देखकर जंगल गाड़ी साइड में लगाकर जंगल की और भाग गया ।.. इस दौरान जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी की तो पुलिस को गाड़ी के अंदर से 12 पेटिया रॉयल स्टैग का 11 पेटिया इंपीरियल ब्लू की मिली। पुलिस ने इस बाबत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।