नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में प्रतिबंधित पॉलीथिन के लिफाफा का प्रयोग लगातार जारी है।.. शहर में सब्जी मंडी राशन की दुकानों में पॉलिथीन का लिफाफा बेहताशा प्रयोग किया जाता है। लेकिन खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा उक्त पॉलिथीन के लिफाफे पर शिकंजा कसने लिए कोई बेहतर कदम नहीं उठाया गया है।.. जिन दुकानों पर विभाग ने कभी पॉलिथीन जपत कर चालान किया था उन दुकानों पर पॉलिथीन में दोबारा से सामान दिया जा रहा है।… खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ अन्य विभाग भी पालीथिन पर लगाम लगने लगने के लिए कार्रवाई कर सकते हैं लेकिन मैदानी स्तर पर ऐसा नहीं है।.. शहर में बढ़ रहे पॉलिथीन के लिफाफे के प्रचलन के कारण शहर के कूड़े में हर जगह पॉलिथीन की थैलियां देखी जा सकती है।.. प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं एक युवा पॉलिथीन के लिफाफो में सामान लेकर जा रहा है।… जिला प्रशासन विभाग खाद्य पूर्ति विभाग को शहर में बढ़ रहे पॉलिथीन पर लगाम कसनी चाहिए।