नाहन: कच्चा टैंक में शराब के ठेके के समीप आज तेज गति से आ रही एक गाड़ी ने एक आवारा कुत्ते को कुचल दिया है। कुत्ते के पिछले हिस्से में काफी चोट आई है। मौके पर दो युवक केशव व तैयब जो वहां से स्कूटी पर गुजर रहे थे ने घायल हुए कुत्ते की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं। दोनों युवको ने बिल्कुल भी देर ना करते हुए आवारा कुत्ते को उठाकर अपनी स्कूटी में रख लिया। दोनों युवक कुत्ते को लेकर वेटरनरी अस्पताल गए हैं। युवकों ने कहा है कि वाहन चालकों को देखकर गाड़ी चलानी चाहिए जिससे कि किसी जानवर को चोट ना लगे।