नाहन: अमरपुर मोहल्ला के वार्ड नंबर 5 में स्थित पार्क अनदेखी का शिकार हो रहा है। इस पार्क में फूल – पौधे लगाना तो दूर की बात। स्थानीय कुछ लोग इस पार्क का प्रयोग भवन सामग्री रखने व सरिया काटने के लिए करते हैं। … प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि स्थानीय एक व्यक्ति द्वारा यहां पर सरीऐ रखे गए हैं और इन सरियो को यहां काटा जा रहा हैं। यहां मौजूद पेड़ में आप सरिया मोड़ने के लिए बनाया गया एक जुगाड़ भी देख सकते हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस पर लगाम कसने की मांग की हैं।