नाहन: कांगड़ा में 12 दिसंबर को राकेश चौहान को फिर से सर्व समिति से जिला सिरमौर बास्केटबॉल संघ का सह सचिव का पद सौपा गया हैं। बता दे की राकेश चौहान 2000 से बास्केटबॉल संग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राकेश चौहान ने प्रदेश व जिला के सभी पदाधिकारी का उन्हें पुनः यह पद दिए जाने पर अभार जताया है। राखी चौहान ने कहा कि वह अपने पद की गरिमा को बनाए रखेंगे और बास्केटबॉल खेल की बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।