….
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से गुजर रहे एनएच 907 ए में फुटपाथ की जगह खुली नालियां पड़ी है, जिससे खतरा बना हुआ है। खुली पड़ी यहां नालियां आईटीआई के समीप से शुरू हो जाती है। यह नालियां दिल्ली गेट तक खुली पड़ी है। एक आम आदमी इस एनएच पर चल नहीं पाता। यहां खतरा तब बनता जब बड़े वहां से साइड लेते हुए आम आदमी नाली में घुस जाता हैं।..उधर इसी तरह गाड़ियां भी एक दूसरे को पास देते हुए नालियों में जा फसती हैं। लेकिन एनएच विभाग द्वारा अभी तक उक्त नालियों को दुरुस्त नहीं करवाया गया है। अगर यह नालियां दुरुस्त हो जाए तो यहां पर आम आदमी आराम से चल पाएगा साथ ही कोई दुर्घटना भी नहीं होगी। इस गंभीर समस्या को देखते हुए एनएच विभाग को इन नालियों को पक्का करवाना चाहिए और इन पर बड़े चक्के लगाने चाहिए जिससे यहां कोई अनहोनी घटना ना घट सके और पैदल चलने वाले यात्री भी इस पर से गुजर सके।