नाहन: शहर के छोटा चौक में वार्ड नंबर 8 में शौचालय के समीप बना झरना व टूटी टाईले राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। दोनों जगहो से गंदा पानी रिस रहा हैं। टूटे झंरने के कारण जहां लोग इसमें फसकर गिर सकते हैं। वही उखड़ी इंटरलॉक टाईलो के ऊपर से जब लोग चलते हैं तो शौचालय के गंदे पानी के छींटे उन पर गिरते हैं। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से उक्त समस्या का निदान करने की मांग की है।