नाहन: गुनूघाट से लेकर बड़ा चौक हाल ही में हुए पेचवर्क कार्य में कुछ जगह मलबे के कट्टे अभी तक नहीं हटाए गए हैं। जिसके कारण यहां पर बाजार खरीदारी करने वाले मे
लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही हैं। गुनूघाट से रानीताल को जाने वाले मार्ग पर मलबे के कट्टे ना हटने के चलते जहां राहगीर परेशान है वही स्थानीय दुकानदार भी परेशान है। स्थानीय दुकानदार प्रभाकर अग्रवाल ने बताया कि यहां ठेकेदार द्वारा रास्ते के निर्माण के दौरान मलबे के कट्टे सड़क में रखे थे। यह कट्टे आज एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उनकी दुकान के आगे सड़क से नहीं हटे हैं .. उन्होंने नगर परिषद से मांग की है कि इन कट्टों को हटाया जाए।