नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत कोलावाला पंचायत के लोगों ने प्रदेश सरकार व पथ परिवहन विभाग से कोलावाला भूड़ से वाया अंधेरी कालाआम तक बस चलाई जाने की मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है। स्थानीय ग्रामीण इस मांग को लेकर परिवहन निगम के क्षेत्र प्रबंधन नाहन, मुख्यमंत्री हिमाचल सरकार स्थानीय विधायक को कई मर्तबा मांग पत्र दिया है। लेकिन अभी तक उनकी मांग पर कोई भी गौर नहीं किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों में हरीश, चंद्र मोहन, रचना, कमलेश, देशराज, राकेश कुमार, नितिन, विनोद आदि ने बताया कि कौलावालाभूड़ से वाया अंधेरी, त्रिलोकपुर खेरी, कालाआम के रूट पर कोई बस नहीं चलती है। जिसके कारण कलम में मजदूरी करने वाले हजारों क्षेत्रवासियो को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें कालाआम जाने के लिए या तो सेंनवाला जाना पड़ता है या फिर नारायणगढ़ कर जाना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणो ने कोलावालाभूड़ से कालाआम के लिए सुबह 7:00 बजे जबकि शाम को 6 बजे काला आम से अंधेरी होते हुए कोला वाला भूड़ तक चलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर यह बस चल जाए तो इस क्षेत्र के 20 गांव को लाभ होगा।