… ..
नाहन: विक्रम बाग के अंतर्गत खेड़ा गांव के समीप आज हरियाणा नंबर की एक गाड़ी में तकनीकी खराबी के चलते आग लग गई। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों ने गाड़ी से बाहर निकाल कर खुद को बचाया। इस दौरान उन्होंने कलाआम दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और विभाग के कर्मचारियों ने आग को बुझाया। जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर एचआर 12वाई 8315उक्त मार्ग से कालाआम होते हुए हरियाणा जारी थी। इस गाड़ी में अचानक तकनीकी कारण के आग जल उठी। गाड़ी में सवार अमित कुमार निवासी रोहतक वह अन्य व्यक्ति सवार था।.. जो एकदम बाहर निकले। यहां मौके पर अमित कुमार ने दमकल विभाग को सूचना दी जिसमें दमकल विभाग के कर्मचारियों में लीडिंग फायरमैन रमेश कुमार, फायरमैन विकास कुमार, कुलदीप सिंह, हरभजन सिंह, चालक प्रदीप ठाकुर मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की टीम ने गाड़ी में लगी आग को बुझाया।