नाहन:संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज पूरे देश भर मे किसानो ने प्रदर्शन किए वही जिला सिरमौर के मुख्यालय उपायुक्त कार्यालय के बाहर किसान सभा जिला सिरमौर के पदाधिकारियों ने क़ृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति के दस्तावेज की प्रतियाँ जलाई तथा किसान आंदोलन व अपनी मांगो के समर्थन मे नारेबाजी की। प्रदर्शन की अगुवाई करते किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष व जिला महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा की 16 दिसंबर को 21 राज्यों के 44 प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमे यह फैसला लिया गया की 23 दिसंबर को पूरे देश मे सभी जिला मुख्यालयों पर किसान क़ृषि विपणन नीति के विरोध मे तथा शम्भू बर्डर और नॉएडा मे जमीन के अधिकार को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन मे किसान संगठन प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा की इस प्रदर्शन के माध्यम से हम कहना चाहते है की केंद्र सरकार ने अभी जो नया मसौदा तैयार किया है जिसका नाम नेशनल पॉलिसी ऑन एग्रीकल्चर मार्केटिंग दिया यह किसान विरोधी है यह किसान को पूँजीपतियों के हवाले करने वाला फरमान है यह किसान को लूटने वाली नीति है यह किसान की बेदखली का फरमान है हम इसे देश मे किसान हित मे लागू नहीं होने देंगे पहले भी किसानो ने 380 दिन का संघर्ष किया सैकड़ो शहीद हुए लेकिन तीन काले कानून तानाशाही मोदी को वापिस लेने पड़े।
आज का प्रदर्शन मांग करता है की शम्भू बॉर्डर पर अनशन पर बैठे किसानो के साथ सरकार बात करें तथा नॉएडा मे जमीन की मांग को लेकर शांतिपूर्वक किसानो को सरकार ने जेल मे डाला है सरकार उन्हें तुरंत रिहा करें तथा सरकार किसानो पर दमन करना बंद करे।
इस मौके पर किसान सभा जिला अध्यक्ष सतपाल मान, किसान सभा वरिष्ठ साथी विश्वनाथ, राम सिंह वालिआ, राकेश रमोल, गौरव, शिशुपाल, राहुल आदि पदाधिकारी शामिल थे।