नाहन: ऐतिहासिक चौगान मैदान में दो दिन से चल रही बाबा फतेह सिंह साहब फुटबॉल प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई। इस प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला सीनियर खालसा टाइगर व नाहन फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। इसमें प्लेंटी सूट आउट में टाइगर खालसा ने 3-2 जीत हासिल की।
इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के स्टेज सचिव गुरजीत सिंह रहे। जिन्होंने
विजेता टीम सीनियर खालसा टाइगर को 5100 रूपये ट्रॉफी के साथ दिए। इसी तरह उपविजेता टीम को 3100 रुपए ट्रॉफी के साथ दिए गए।