नाहन: लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन Road पर दनोई के समीप 1 Car DL 9CAC 6326 पहाड़ी से गिरे भारी पत्थर अथवा चट्टान की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बर्फ देखने आ रहे दिल्ली के Tourist की इस गाड़ी की छत भेदकर भारी पत्थर पिछली Seat पर पंहुच गया। बताया जा रहा है कि, कार में पति पत्नी के अलावा उनका डेढ़ साल का बच्चा मौजूद था और गनीमत यह रही कि, आगे बैठे होने के चलते तीनों बच गए। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल के अनुसार कार में मौजूद लोगों की मेडिकल जांच करवाई गई है और किसी को गंभीर चोट नही है।