नाहन: चौगान मैदान के समीप लम्बे समय से टूटा शौचालय का टूटा दरवाजा अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है। जिसके चलते यहां से आते-आते लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है। इसी तरह शौचालय के पास से महिलाओं को भी मुंह मोड़ कर कर जाना पड़ता है।.. नगर परिषद को शौचालय में दरवाजा लगाना चाहिऐ जिससे समस्या का निदान हो सके।