नाहन: पशु विभाग का टोल फ्री नंबर 1962 केवल कहने का ही टोल फ्री नंबर रह गया है। इस पर डायल करने के बाद इस पर कोई भी एक्शन नहीं होता है। जी हां चिड़ावाली मोहल्ले में अमजद खान के साथ भी ऐसा ही हुआ। अमजद खान की गाय पिछले कुछ दिनों से बीमार है।…
आज अमजद खान ने पशु चिकित्सा विभाग द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर 1962 पर कहीं मर्तबा कॉल की लेकिन मौके पर कोई भी चिकित्सा मौके पर गाय के इलाज के लिए नहीं पहुंचा है। जानकारी के अनुसार अमजद खान ने सुबह 9:00 टोल फ्री नंबर पर फोन किया। लेकिन मौके पर कोई ना पहुंचा उसके बाद उसने 12:00 कॉल की. फिर 3:00 कॉल की और अब 5:00 तक भी कोई भी चिकित्सक गाय को देखने नहीं पहुंचा है।..
अमखान ने खान का कि जब टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद भी कोई चेक करने पहुंच रहा है तो इस नंबर का क्या फायदा है।