नाहन: सरकार बनने के 2 साल बाद भी 1st Cabinet में 1 लाख सरकारी नौकरियां व 18 से 60 साल की सभी महिलाओं को 1500 ₹ Monthly Pension की Election Guarantees पूरी न कर सके Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पूर्व की BJP Government के समय से चली आ रही 125 युनिट मुफ्त बिजली योजना अथवा Subsidy छोड़ने संबंधी फार्म वाला Video जारी किया जाना Social Media पर चर्चा में है। इस वीडियो में हालांकि CM अपने जैसे साधन संपन्न लोगों व 1 ज्यादा मीटर पर 125 Unit Free Electricity छोड़ने की बात कह रहे हैं, मगर चर्चे इस बात के है कि, सत्ता संभालने के बाद लगातार आर्थिक बदहाली का दावा कर मुख्यमंत्री सुक्खू न केवल 10 चुनावी गारंटियों पूरा करने में अब तक असमर्थता जाहिर कर रहे हैं बल्कि 1865 संस्थान बंद करने के साथ साथ बिजली, पानी, Stamp Duty व सिमेंट जैसी मूलभूत चीजों को भी Tax लगाकर महंगा कर चुके हैं। चेतन बरागटा जैसे भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के इस फार्म पर तीखे तंज कसे।