…
नाहन: शहर के चंबा ग्राउंड व पुलिस निवासस्थान के समीप आज एक अज्ञात गाड़ी चालक ने एक बैल की टांग को बुरी तरह कुचल दिया है। मौके पर वहां से गुजर दे युवाओं ने मिलकर बैल की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। उधर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मदद के लिए मौक़े पर आए। वेटरनरी के चिकित्सक मौके पर बैल को उपचार देने पहुंचे। बेल अभी भी वहीं है। जिला जिला मुख्यालय नाहन में गोवंश खतरे की चपेट में है। आए दिन गाय व बैल सड़कों पर तेज गति से चलने वाले वाहनों की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। नाहन स्थित गौशाला में 100 से ज्यादा गाय को रखने के लिए जगह नहीं है। ऐसे में आवारा गोवंश सड़कों पर ही भटकता रहता है। जिला प्रशासन को गोवंश को बचाने के लिए गंभीर होना पड़ेगा। और नई गौशाला बनानी होगी जहां पर अतिरिक्त गोवंश को रखा जा सके।