नाहन: कांग्रेस मंडल नाहन के अध्यक्ष ज्ञान चौधरी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा समर्थित दो पार्षदों द्वारा नगर परिषद की अध्यक्षा को पहले समर्थन नहीं देना फिर देना एकमात्र ड्रामा है, जोकि बिल्कुल सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आज अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक बैठक होनी थी लेकिन इससे पहले ही भाजपा पार्षदों ने नगर परिषद अध्यक्ष को दे दिया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का कार्य सही नहीं चला है कई विकास कार्य अधर में लटके हैं जिससे आम जनता परेशान है। एसडीएम को शिकायत की जाएगी। उधर पार्षद राकेश गर्ग (पपली ने कहा कि नगर परिषद की अध्यक्षता का पति ही कमेटी को चला रहा है नगर परिषद में इनडायरेक्टरी नगर परिषद के कार्य हो रहे हैं। जिसमें अपने चहिते ठेकेदारों के पैसा पहले दिया जा रहा है और पुराने ठेकेदारों को पैसा नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह विधायक निधि से आए बजट को भी सीधे नहीं उतर जा रहा है। इस मौके पर कांग्रेस पार्षदों के साथ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।