नाहन: इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में महिला पुरुष की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। इसमें 3पॉइंट शूटिंग प्रतियोगिता का केस प्रतियोगिता आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में हिमाचल की और से सिरमौर के अनुभव शर्मा ने 30 सेकंड में 10 शॉट कर 3 सर्वक्षेष्ठ शॉट कर 11,000 रूपए का केस प्राइज जीता है। बता दे की अनुभव शर्मा गिरीनगर में कनिष्ठ अभियंता के पद पर तैनात हैं।