..
नाहन: शहर के अमरपुर मोहल्ला में देर रात एक अज्ञात चोर स्थानीय निवासी की बाइक में से पेट्रोल चोरी कर लिया है। जानकारी के अनुसार अमरपुर मोहल्ला निवासी मनीष गुप्ता की बाइक में से अज्ञात चोर पेट्रोल निकाला है। मनीष गुप्ता को इसका पता सुबह चला जब उसने अपनी बाइक के पास पाइप खुली देखी व तेल सड़क में गिर पड़ा देखा। गौर हो कि शहर में पहले भी पेट्रोल चोरी होने व वाहनों के पहिए, बैटरी चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन किसी भी मामले में पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है।