Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    Wednesday, September 10
    NewsOnFaceNewsOnFace
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    NewsOnFaceNewsOnFace
    Home»सिरमौर»उद्योग मंत्री ने पांवटा साहिब में 25 लाख की पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया उद्घाटन
    सिरमौर

    उद्योग मंत्री ने पांवटा साहिब में 25 लाख की पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया उद्घाटन

    By Ajay DhimanJanuary 6, 2025
    Facebook Twitter WhatsApp

    नाहन: उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज पांवटा साहिब के चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स में 25 लाख की पोर्टेबल हैंड हेल्ड डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया।
    इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षय रोग मुक्त करने के उद्देश्य से सिरमौर जिले में 100 दिनों का क्षय रोग स्क्रीनिंग अभियान चलाया गया है जोकि मार्च 2025 तक चलेगा। जिसके लिए यह पोर्टेबल हैंड हेल्ड डिजिटल एक्स-रे मशीन बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इस मशीन के माध्यम से जिले के अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर क्षेत्रवासियों का निरीक्षण घर-द्वार पर किया जा सकेगा।उन्होंने सन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड पांवटा साहिब द्वारा डोनेट की गई इस एक्स-रे मशीन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।इस दौरान उन्होंने सभी औद्योगिक इकाइयों को इस प्रकार के कार्यों के लिए बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया।
    उन्होंने कहा कि देश के 35% दवाई कम्पनियां हिमाचल के अलग अलग स्थानों में स्थापित है जिसका मुख्य कारण प्रदेश में उन्हें फ्रेंडली माहौल मिलना है। प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में 24 घंटे कम दरों पर बिजली मुहैया करवाई जा रही है।
    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक उद्योग प्रदेश में स्थापित हो ताकि प्रदेश की आय में वृद्धि हो सके साथ ही युवाओं अधिक से अधिक रोज़गार के साधन भी मिल सके।
    उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है तथा 2032 तक प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा।
    उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के विशेषकर दूरवर्ती क्षेत्रों के अस्पतालों में ढांचागत तथा स्टाफ सुविधा का विस्तार किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उपचार के लिये दूर अस्पतालों में न जाना पड़े।
    उन्होंने कहा कि पांवटा सिविल अस्पताल में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के साथ शिलाई व रेणुका जी तथा उत्तराखण्ड के मरीज भी इलाज के लिए आते है। पांवटा साहिब सिविल अस्पताल द्वारा प्रतिदिन 700 से 800 मरीज़ों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है।
    ऐसे में अस्पताल में सुविधाओं को मजबूती प्रदान करना अति आवश्यक है।
    हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सुखविन्द्र सिंह सुक्खू एक प्रगतिशील विचारधारा के साथ प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी प्राथमिकता प्रदेश के अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण करना है ताकि प्रदेश वासियों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकें। साथ ही गांव के लोगों को इलाज के लिये दूर न जाना पड़े तथा आर्थिक तंगी के चलते वह उपचार से महरूम न रहे।
    उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत क्षेत्र के लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में जल्द ही 50 बिस्तरों का क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किया जाएगा। इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण लगभग 25 करोड़ की लागत से होगा।
    इसके उपरांत उद्योग मंत्री ने हिमाचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं उद्योग के सदस्यों के साथ बैठक की। अध्यक्ष चैंबर आफ कामर्स सतीश गोयल ने क्षेत्र के उद्योगपतियों की मांगे क्रमवार उद्योग मंत्री के समक्ष रखी। उद्योग मंत्री ने सभी मांगों पर स्वार्ध पूर्ण विचार करने का अस्वश्न दिया।
    इस दौरान एसडीएम गुंजित सिंह चीमा, डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा,अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, महा प्रबंधक उद्योग साक्षी सती, अध्यक्ष चैंबर आफ कामर्स सतीश गोयल, सन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संजीव कुमार, बीएमओ के.एल. भगत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
    .0. पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया उद्घाटन

    प्रदेश में आए 10 हजार करोड़ के नए औद्योगिक निवेशक

    स्वास्थ्य क्षेत्र का सृदृढ़ीकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता

    नाहन 06 जनवरी। उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज पांवटा साहिब के चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स में 25 लाख की पोर्टेबल हैंड हेल्ड डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया।
    इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षय रोग मुक्त करने के उद्देश्य से सिरमौर जिले में 100 दिनों का क्षय रोग स्क्रीनिंग अभियान चलाया गया है जोकि मार्च 2025 तक चलेगा। जिसके लिए यह पोर्टेबल हैंड हेल्ड डिजिटल एक्स-रे मशीन बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इस मशीन के माध्यम से जिले के अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर क्षेत्रवासियों का निरीक्षण घर-द्वार पर किया जा सकेगा।उन्होंने सन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड पांवटा साहिब द्वारा डोनेट की गई इस एक्स-रे मशीन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।इस दौरान उन्होंने सभी औद्योगिक इकाइयों को इस प्रकार के कार्यों के लिए बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया।
    उन्होंने कहा कि देश के 35% दवाई कम्पनियां हिमाचल के अलग अलग स्थानों में स्थापित है जिसका मुख्य कारण प्रदेश में उन्हें फ्रेंडली माहौल मिलना है। प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में 24 घंटे कम दरों पर बिजली मुहैया करवाई जा रही है।
    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक उद्योग प्रदेश में स्थापित हो ताकि प्रदेश की आय में वृद्धि हो सके साथ ही युवाओं अधिक से अधिक रोज़गार के साधन भी मिल सके।
    उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है तथा 2032 तक प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा।
    उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के विशेषकर दूरवर्ती क्षेत्रों के अस्पतालों में ढांचागत तथा स्टाफ सुविधा का विस्तार किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उपचार के लिये दूर अस्पतालों में न जाना पड़े।
    उन्होंने कहा कि पांवटा सिविल अस्पताल में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के साथ शिलाई व रेणुका जी तथा उत्तराखण्ड के मरीज भी इलाज के लिए आते है। पांवटा साहिब सिविल अस्पताल द्वारा प्रतिदिन 700 से 800 मरीज़ों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है।
    ऐसे में अस्पताल में सुविधाओं को मजबूती प्रदान करना अति आवश्यक है।
    हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सुखविन्द्र सिंह सुक्खू एक प्रगतिशील विचारधारा के साथ प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी प्राथमिकता प्रदेश के अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण करना है ताकि प्रदेश वासियों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकें। साथ ही गांव के लोगों को इलाज के लिये दूर न जाना पड़े तथा आर्थिक तंगी के चलते वह उपचार से महरूम न रहे।
    उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत क्षेत्र के लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में जल्द ही 50 बिस्तरों का क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किया जाएगा। इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण लगभग 25 करोड़ की लागत से होगा।
    इसके उपरांत उद्योग मंत्री ने हिमाचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं उद्योग के सदस्यों के साथ बैठक की। अध्यक्ष चैंबर आफ कामर्स सतीश गोयल ने क्षेत्र के उद्योगपतियों की मांगे क्रमवार उद्योग मंत्री के समक्ष रखी। उद्योग मंत्री ने सभी मांगों पर स्वार्ध पूर्ण विचार करने का अस्वश्न दिया।
    इस दौरान एसडीएम गुंजित सिंह चीमा, डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा,अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, महा प्रबंधक उद्योग साक्षी सती, अध्यक्ष चैंबर आफ कामर्स सतीश गोयल, सन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संजीव कुमार, बीएमओ के.एल. भगत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
    .0.

    ….उपायुक्त ने जिला में निजी विकास और निर्माण कार्यों पर 30 सितम्बर तक रोक संबंधी आदेश किए जारी

    September 10, 2025

    …धौला कुआं तथा कृषि उपज विपणन समिति पांवटा साहिब में 2389 रुपए के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी धान की खरीद-जिला खाद्य नियंत्रक

    September 10, 2025

    ….ददाहू में पिकअप चालक से बरामद किया चिट्टा

    September 10, 2025

    .. समाज सेवा व रक्तदान में आगे रहता है युवा आशीष चौहान..

    September 10, 2025
    NewsOnFace
    Facebook X (Twitter) Instagram YouTube
    © 2025

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.