नाहन: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों द्वारा रेणुका डैम में दुबे विस्थापितों के लिए टोक्यो में जमीन की डीमार्केशन की गई जिसमें रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति के के कुछ लोग उपस्थित थे जब डीमार्केशन की गई तो पता चला कि पूरी जमीन जो है एक खड में हमारे लिय गई जो की बिल्कुल भी रहने के लायक नहीं है और इससे पहले जब हमें रेणुका डैम के अधिकारी के द्वारा जमीन दिखाई गई थी तो वह जमीन कहीं और जगह दिखाई गई थी जिसके लिए विस्थापित होने हामी भरी थी लेकिन आज यह जमीन जब इसके छंटनी हुई तो 90% यह जमीन पानी में एक खड में पाई गई जो कि विस्थापित भाइयों के लिए एक बहुत बड़ा धोखा है उनको बहुत अंधेरे में रखा गया इस दौरान रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति के संयोजक विनोद ठाकुर जी और प्रेस सचिव जोगी ठाकुर उपस्थित रहे और उन्होंने यह जानकारी साझा करी