नाहन: महाराजा राजेंद्र प्रकाश फाउंडेशन द्वारा ऐतिहासिक चौगान मैदान में शनिवार को दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का पहला मैच खालसा टाइगर व आरएफसी के बीच खेला गया। जिसमें खालसा टाइगर ने आईएफएससी 2-1से को पराजित किया। इसके बाद प्रतियोगिता का दूसरा मैच सिरमौर फुटबॉल क्लब और यूनाइटेड फुटबॉल क्लब नाहन के मध्य खेला गया। जिसमें यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने सिरमौर फुटबॉल क्लब को 3- 0 से पराजित किया। इसके बाद अन्य मैच भी खेले गए। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीम में भाग ले रही है। रविवार को प्रतियोगिता का समापन होगा। इसमें जितने वाली टीम को 51000 वह उपविजेता टीम को 31000 रुपए ट्रॉफी के साथ दिए जाएंगे।