नाहन के समाजसेवी गुलशन सिंह ने पीजीआई में एक 11 माह के बच्चे को अपना भी पॉजिटिव ब्लड देकर उसकी जान बचाई है। बता दे कि गुलशन सिंह पीजीआई में अपने बच्चे का इलाज करवा रहे है। पिछले कल यानी शुक्रवार को पीजीआई में एक 11 महीने के बच्चे को इमरजेंसी में बी पोजटिव ब्लड की आवश्यकता पड़ी। यहां गुलशन सिंह ने उक्त बच्चे को अपना ब्लड देकर उसकी जान बचाई। बता दे की गुलशन अहमद ने खालसा ब्लड बैंक की ओर से अपना एक ग्रुप भी बनाया है, जिसमें 127 के करीब रक्तदाता है। यह रक्तदाता हमेशा इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की मदद के लिए तैयार रहते।… गुलशन भाई आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।