नाहन: शहर के युवाओं ने आपसी भाईचारे के संदेश व यातायात नियमों के पालन को लेकर शनिवार को एक बाइक के रैली निकाली। इस बाइक रैली में कुल 11 बाइक राइड्स थे। बाइक रैली रेणुका जी व सराहां तक निकाली गई।
इस बाइक रैली में प्रणव गौतम, शिवम तोमर ने बताया कि इस बाइक रैली का उद्देश्य आपसी भाईचारे का संदेश व यातायत नियमों को का पालन करना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में युवा वर्ग यातायात नियमों का पालन नहीं करता है, वह काफी तेज गति में वाहन चलता है, जोकि सही नहीं है। सिरमौर में सड़क दुर्घटनाओं में कई बाइक चालक घायल हो चुके हैं और क्यों की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने युवा वर्ग से अपील की है कि वे धीमी गति से अपनी बाइक को चलाएं। और पूरी सेफ्टी हेलमेट का प्रयोग करें।