नाहन( सिरमौर)डॉo यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन की एन सी सी इकाई की केडेट् आंचल देवी दिल्ली में होने वाले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कैम्प ( आर डी सी -2025) में प्रधानमंत्री रैली में हिस्सा लेंगी। कैडेट आंचल के चयन से महाविद्यालय प्रबंधन एवं 1 एच पी इन्टर कम्पनी एनसीसी ईकाई नाहन काफी उत्साहित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कैडेट आंचल महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है तथा वह मूल रूप से कांडों कटियाड गांव के स्थाई निवासी सुरेंद्र सिंह जो कि एक कुशल किसान हैं उनकी सुपुत्री है। एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ पंकज ने बताया कि एनसीसी इन्टर कम्पनी में से कुल तीन कैडेटस का चयन हुआ जिसमें आंचल का चयन गणतंत्र दिवस कैम्प के लिए होना बड़ी बात है तथा वह दिल्ली में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ एवं हिमाचल प्रदेश एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। गणतंत्र दिवस परेड में इस चयन पर महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ पंकज ने खुशी जाहिर की तथा आंचल को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय से दूसरी बार किसी छात्रा कैडेट का चयन हुआ है जो पहली बार प्रधानमंत्री रैली में एन सी सी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने कहा कि इस चयन का श्रेय आंचल की कड़ी मेहनत, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रेम राज भारद्वाज, एनसीसी कम्पनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव एवं एनसीसी स्टाफ के अथक प्रयास एवं निरन्तर सहयोग को जाता है। उन्होंने कहा कि अन्य एनसीसी कैडेट्स के लिए भी आंचल का चयन प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० प्रेम राज भारद्वाज ने कैडेट आंचल, एनसीसी अधिकारी, एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डा पंकज एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे महाविद्यालय तथा प्रदेश के लिए गौरवान्वित पल है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष एन सी सी के लगभग 15 लाख केडेट्स में से यह चयन प्रक्रिया होती है और इसमें महाविद्यालय नाहन की भागीदारी लगातार दूसरे वर्ष होना अपने आप में संतोषप्रद एवं गौरवशाली है। उन्होंने आंचल के चयन के लिए एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव, एनसीसी कम्पनी के जे सी ओ उधम सिंह एवं एनसीसी स्टाफ ने क्रेडिट को बधाई दी है।