नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा। इस कड़ी में पिछले कल शुक्रवार को कच्चा टैंक के समीप दोपहर 12:30 आवारा कुत्ते ने नगर परिषद के कर्मी को तंग पर काट लिया। नगर परिषद का कर्मचारी राहुल कुमार यहां स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने आया था। इस दौरान आवारा काले रंग के कुत्ते ने राहुल की टांग पर बुरी तरह काटा। मौके पर लोगों ने उसे आवारा कुत्ते से छुड़ाया।
कुत्ते के काटने के बावजूद भी राहुल ने स्ट्रीट लाइट दुरुस्त की, उसके बाद उपचार के लिए वह मेडिकल कॉलेज नाहन गया। यहां चिकित्सकों ने राहुल के गांव पर दवाई लगाने के बाद रेबीज व अन्य इंजेक्शन लगाऐ।.. नाहन शहर में लगातार आवारा कुत्ते के लोगों और पालतू जानवरों को कट जाने के मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन चिंता का विषय है कि सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन व नगर परिषद द्वारा इस और कोई भी कम नहीं उठाया गया है।