नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत देवका पुडला पंचायत में दो दिन पूर्व एक अनजान व्यक्ति जोकि पश्चिम बंगाल का था घूम रहा था। यहां के पंचायत प्रधान नरेश चंद्र वार्ड मेंबर जगदीश चंद्र ने उक्त व्यक्ति को अपने पास रखा और उससे बातचीत की। लेकिन उसकी भाषा उन्हें समझ में नहीं आई। इस दौरान उन्होंने उस व्यक्ति का खाने पीने का पूरा ख्याल रखा। इस दौरान थाना पुलिस नाहन को भी सूचना दी गई। थाना पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल के व्यक्ति से पूछताछ की जिसमें उन्हें खाली इतना पता लगा कि वहां पश्चिम बंगाल का रहने वाला हैँ। नाहन पुलिस ने पश्चिम बंगाल थाना में फोन उक्त व्यक्ति की पश्चिम बंगाल पुलिस से बात करवाई। जिसमें पश्चिम बंगाल पुलिस ने उक्त व्यक्ति से बात की जिसमें पता चला कि उसका नाम मदनलाल निवासी गांव भूरकुश है। उधर पश्चिम बंगाल पुलिस ने पता किया कि उसकी गुमशुदगी की शिकायत तूफानगंज थाना में की गई है। मदनलाल के भांजे का मोबाइल नंबर थाना पुलिस को उपलब्ध करवाया गया जिसके बाद मदन लाल की बहन राधा व भानजा विदेश शाह जो कि उत्तर प्रदेश रहते है, नाहन पहुंचे । आज नाहन थाना की टीम ने आपस में पैसे जुटा कर सभी लोगों को खर्चा देकर उनके घर भेजा । नाहन पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश की है।