नाहन: विक्रम बाग पंचायत में पिछले कल सोमवार दोपहर 12बजे के समय में एक बुजुर्ग महिला को अन्य महिला द्वारा बुरी तरह पीट जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पुलिस ने इसमें शिकायत दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय बुजुर्ग महिला कनिज बेगम उम्र 70वर्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की स्थानीय निवासी शहनाज ने उसकी दुकान में आकर उससे मारपीट की और उसके गुल्लक में रखी नगदी को वह उठाकर ले गई।.. यह नगदी 20हजार के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर तपतीश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा महिला का मेडिकल भी करवाया दिया गया हैँ।