नाहन: नाहन पुलिस की टीम ने हरियाणा के एक युवक को 8.33 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया हैँ। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सर्किट हाउस के समीप पार्किंग में चेतनदास निवासी नरायणगढ़ हरियाणा जो अपनी होंडा सिटी कार नंबर एचआर70ई 0145 में बैठा था कि तालशी कर उसके पास से 8.33 चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।