नाहन: शहर के पक्का तालाब में बहु मंजिला पार्किंग के बाद भी पार्किंग वाले अन्य स्थानों पर वाहन पार्क करवाकर वहां पर पार्किंग की पर्ची काटी जा रही हैँ।….जी हां आज पक्का तालाब में.. आस्था स्कूल के पास एक टूरिस्ट बस को पार्क करवाकर उसकी पर्ची काटी गई। जबकि नगर परिषद द्वारा यह स्थान पार्किंग के लिए नहीं है। स्थानीय युवकों ने इस बाबत पुलिस में शिकायत की जिसके बाद वाहन मालिक के साथ पार्किंग कर्मचारियों को भी चेतावनी दी गई, और इसे हटाने के लिए कहा गया।