नाहन: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनकला के विद्यार्थियों का एक दल शैक्षणिक भ्रमण पर देहरादून स्थित आसन बैराज वेटलैंड व विज्ञान धाम डाक पत्थर शैक्षणिक भ्रमण के लिए गया। यहां विद्यार्थियों ने आसन बैराज में जहां पक्षियों के बारे में जानकारी प्राप्त की वहीं देहरादून के झाझर विज्ञानधाम का शैक्षणिक भ्रमण किया। और वहां पर साइंस व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। विज्ञान धाम में विद्यार्थियों ने फन साइंस गैलरी के तहत विज्ञान के भौतिक स्वरूप के बारे में जानकारी प्राप्त की इसी तरहहिमालय गैलरी में cc भूगोल भूविज्ञान पैटर्न संस्कृति पारंपरिक ज्ञान के बारे में जानकारी प्राप्त की। उधर फ्रंटियर्स ऑफ़ टेक्नोलॉजी गैलरी में नवीनतम तकनीकी में स्मार्ट एग्रीकल्चर प्रॉफिट एंड रॉबिटल क्लाउड, 3D थिएटर और तारामंडल के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों के इस दल प्रांजल आदित्य पारस निशांत मुस्कान कम युवराज आरुषि नवी वह 12वीं कक्षा की विद्यार्थी मौजूद रहे।