नाहन: बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी नाहन द्वारा आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुरला में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वित्त सुपरवाइजर जाहिदा बानो ने छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग किया। इस मौके पर की सुपरवाइजर जाहिदा बानो ने कहा कि आज महिलाएं राजनीति, प्रशासनिक सेवाओं, खेलकूद में आगे है। उन्हें सम्मान अधिकार का अवसर मिलने से उनकी क्षमता का विकास हुआ है बल्कि समाज भी मजबूत बना है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव कुमार सैनी ने आपके विचार रखते हुए कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना सार्थक सिद्ध हुई है। जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इस अवसर पर लैंगिक सामानता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी वजन किया गया। जिसमें मनीष प्रथम, राघव दूसरे व राखी तीसरे स्थान पर रही।
उधर राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला पालियो में भी बेटी बढ़ाओ बेटी बचाओ कैटेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां आयुर्वेद डॉक्टर सपना ठाकुर ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। इस दौरान वृत्त सुपरवाइजर सुनीता कुमारी ने छात्राओं को महिला संबंधी कानून के बारे में बताया।
इस अवसर पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर रीना दूसरे स्थान पर भारती, तीसरे स्थान पर कल्याणी रही।