…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में आवारा सांडों को पकड़ने का अभियान लगातार जारी है इस कड़ी में मंगलवार को पांच सांडों को पकड़ कर नालागढ़ को सदन भेजा गया। इन पांच पांडवों को जोड़कर अब कुल संख्या 30 हो गई है। इसमें आठ सांड कोटला बड़ोग भेजे गए। जबकि 22 सांड नालागढ़ भेजे जा चुके हैं।