नाहन: कोलर के किसान गिरधारी लाल ने अपने खेत में सिंदूर के पेड़ की खेती की है। यहां सिंदूर का पेड़ काफी फेमस हो चुका है बाहर से लोग इस पेड़ को देखने पहुंच रहे हैं। इस पेड़ की खास बात यह है कि पेड़ में लगने वाले फल का प्रयोग टिके की जगह किया जा सकता है। खासकर सुहागिन इस सिंदूर का प्रयोग अपनी मांग को भरने में कर सकती है।….
प्रकृति के इस उपहार को सुहागिनों को आजमाना चाहिए। किसान गिरधारी लाल ने बताया कि सिंदूर केमिकल से पूर्ण होता है। इसके कई साइड इफेक्ट महिलाओं को भुगतने पड़ते हैं। जबकि पेड़ पर उगे सिंदूर के फल में कोई साइड इफेक्ट नहीं है। यह प्राकृतिक की देन उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपने घर में सिंदूर का पेड़ उगाये और इसे टिके के रूप में प्रयोग करें।… पिछले कल मंगलवार को पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर एडी बिंद्रा किसान गिरधारी लाल से मिलने कॉलर पहुंचे और उन्होंने उनके खेत में उगे सिंदूर के खेती की तारीफ की। साथी उन्होंने उनके द्वारा उगाए अन्य पेड़ पौधे और देसी खाद के प्रयोग की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उनके पास आने से उन्हें काफी कुछ जानने को मिला है। गिरधारी लाल ने कहा कि हम प्रकृति में रहते हमें हमें प्रकृति की सुरक्षा करनी चाहिए और प्रकृति को बनाए रखने में ही हमारा जीवन है।