नाहन: संयुक्त अरब अमीरात के शारजहां में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देश व प्रदेश का नाम रौशन करने वाले उपमंडल संगड़ाह के गांव लगनू के पैरा एथलीट विरेंद्र सिंह सिंह उर्फ बबलू का गुरुवार को संगड़ाह लौटने पर नागरिक अभिनंदन किया गया। स्थानीय एसडीएम सुनील कायथ द्वारा शाल व टोपी पहनाकर विरेन्द्र को सम्मानित किया। दृष्टी बाधित बबलू ने अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जहां (टी-13 श्रेणी) 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, वहीं 1500 तथा 800 मीटर दौड़ मे भी रजत जीतकर प्रदेश व देश का नाम रौशन किया।