नाहन: ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित सिरमौर क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियाेगिता में उतराखंड की बानाधार ब्रर्दस क्लब की टीम ने शिलाई की पीआरसी इलेवन मतियाना को छह विकेट से पराजित किया। पीआरसी इलेवन मतियाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गवांकर 107 रन का स्कोर उतराखंड के समक्ष रखा। उधर उतराखंड की बानाधार ब्रर्दस क्लब टीम के बल्लेबाजो ने यह स्कोर आसानी से प्राप्त कर लिया। इस मैच में कप्तान निखिल पुड़ीर मैन ऑफ द सिरीज रहे।
क्रिकेट प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह में
मुख्यअतिथि बॉबी शर्मा व पूर्व क्रिकेटर संग्राम सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।