….
नाहन: जिला सिरमौर पुलिस एसआईयु टीम द्वारा नाहन में बरोजा फैक्ट्री के पास एक महिंद्रा बोलेरो नियो एचपी 18सी 7766 की तलाशी कर उसमें सवार तीन युवकों को 6.2ग्राम समेत गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस केस में पूर्ण चंद उम्र 26 निवासी गांव बड़ोंन ददाहू, वीरेंद्र उम्र 37 पुत्र निवासी घालजा, पोस्ट ऑफिस जम्मू कोट्टी, तहसील ददाहू व नवीन पंवार 26 गांव बड़ोंन, पोस्ट ऑफिस और तहसील ददाहू के कब्जे से 6.2 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है।