.
नाहन: नाहन में बेतरतीब पार्किंग लगातार बढ़ रही है। हैरानी तब होती है पार्किंग के बाहर भी जब बेतरतीब वाहन पार्क होते हैं।….जी हां पक्का तालाब के समीप भी गुजर रहे मार्ग पर इसी तरह वाहन पार्क किया जा रहे हैं। जिसके कारण लोगों का आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि रास्ते की में गाड़ी पार्क की गई है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।